भारी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने जीत दर्ज कर ली है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया. सुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में TMC छोड़कर BJP का दामन थामा था. बता दें कि दोनों नेताओं के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक भरा रहा. शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद ममता ने वापसी की और सुवेंदु अधिकारी को शिकस्त दे दी. हालांकि चुनावी रैलियों के दौरान सुवेंदु ने ममता को 50 हजार से अधिक वोटों से हराने का दावा किया था.