बंगाल में चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद एक बार फिर चुनाव प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने शांतिपुर के नादिया जिले में रोड शो किया. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कूचबिहार (Cooch Behar) का जिक्र करते हुए कहा कि शनिवार को वहां एक दुखद घटना हुई और उसका भी राजनीतिकरण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने केवल चार लोगों लिए शोक जताया पर आनंद बर्मन (Anand Burman) के लिए एक भी आंसू नहीं बहाया, जिनकी हत्या भी उसी दिन उसी बूथ पर गुड़ों ने की. ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक राजवंशी समुदाय से थे और दीदी की तुष्टिकरण की राजनीति (appeasement politics) के लिए उपयुक्त नहीं थे. इसके अलावा शाह ने कहा कि सीतलकुची को छोड़ बंगाल में अब तक शांति से चुनाव हुए हैं.आपको बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने सीतलकुची की घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा था