Mamata VS Modi: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत की हैट्रिक के बाद अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की नज़र राष्ट्रीय राजनीति पर है. 21 जुलाई यानी बुधवार को शहीदी दिवस के मौके पर ममता बनर्जी देशभर में वर्चुअल रैली कर रही हैं. इसमें अलग-अलग राज्यों में अहम स्थानों पर बड़े-बड़े LED स्क्रीन लगाए जाएंगे और क्षेत्रीय भाषा में दीदी का भाषण प्रसारित किया जाएगा. इसमें कुछ बड़ा ऐलान किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है.
TMC MP PROTEST: तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर संसद पहुंचे TMC सांसद
पार्टी नेता मदन मित्रा (Madan Mitra) के मुताबिक, पहली बार सीएम ममता का संबोधन दिल्ली, गुजरात, असम, त्रिपुरा, यूपी और ओडिशा में प्रसारित किया जाएगा. दरअसल, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते भी ये वर्चुअल रैली कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
वहीं, इसके मद्देनज़र पीएम मोदी (PM Modi) के गृह राज्य में गुजराती भाषा में भी वर्चुअल मीटिंग के बैनर लगे हैं. ये पहला मौका है जब ममता की तस्वीर वाले बैनर गुजरात में लगे हैं. इसका साफ संकेत है कि ममता बनर्जी अब राज्य से बाहर भी चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी में है.