पश्चिम बंगाल कांग्रेस के मुखिया अधीर रंजन चौधरी ने CM ममता पर तीखा हमला बोला है.अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में भाजपा की जड़ें मजबूत होने के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के लिए दरवाजे खोलने के लिए ममता बनर्जी को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. ममता बनर्जी ने ही ने 1999 में भाजपा के साथ गठबंधन किया था. भाजपा पर सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाते हुए अधीर रंजन ने कहा कि ममता बनर्जी ने भाजपा और आरएसएस को प्रदेश में आने का रास्ता दिया.