पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने बुधवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका को लेकर कई संकेत दिए. ममता ने कहा कि 2024 में पूरे देश में 'खेला होबे' होगा और ये मोदी बनाम देश का मामला है. ममता से जब विपक्ष का चेहरा बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूं. ये सब हालात पर निर्भर करता है और अगर कोई दूसरा भी अगुवाई करता है तो उससे कोई दिक्कत नहीं.
बंगाल की सीएम ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक आंधी आई तो उसे कोई रोक नहीं पाएगा, इसलिए विपक्षी दल अगर सीरियस होकर काम करें तो 6 महीने में नतीजे देखने को मिल सकते हैं. एक दिन पहले ही पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान पेगासस का मामला उठाने वाली ममता ने कहा कि ये मसला इमरजेंसी से भी ज्यादा गंभीर है. ममता ने कहा कि उनका फोन पहले ही टैप हो चुका है और ऐसा ही उनके भतीजे के साथ भी हुआ है. पेगासस ने सभी की जान खतरे में डाल दी है. बता दें मंगलवार से शुरू हुए ममता के दिल्ली दौरे को लेकर राजधानी के सियासी माहौल में गर्मी आ गई है, उन्होंने मंगलवार को पीएम से मुलाकात की थी और अगले कई दिन उनका विपक्षी दलों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें: Opposition Meet: बैठक में जुटे अन्य दलों का भी सरकार पर वार, पेगासस प्रकरण को बताया 'अलोकतांत्रिक'