नंदीग्राम में लगी चोट के बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी रविवार को फिर से एक्शन में लौट आईं. वे रविवार दोपहर व्हीलचेयर पर ही रोड शो करने के लिए कोलकाता के मेयो रोड स्थित गांधी की प्रतिमा पर पहुंच गईं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया कि हम निर्भीक होकर लड़ते रहेंगे! मुझे अभी भी बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द और भी अधिक महसूस होता है. अपनी श्रद्धेय भूमि की रक्षा करने के लिए इस लड़ाई में हमें बहुत नुकसान हुआ है और हम और भी अधिक झेलना पड़ेगा, लेकिन हम लोग झुकेंगे नहीं. बता दें कि घायल होने के बाद ममता पहली बार सार्वजनिक मंच पर आई हैं. TMC के मुताबिक वे 15 मार्च से जनसभाओं की भी शुरुआत करेंगी. वे 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में रैली करेंगी.