बंगाल में TMC की जीत एक तरफ है और नंदीग्राम (Nandigram) की स्थिति एक तरफ. एक समय पर ममता बनर्जी को यहां से विजेता घोषित कर दिया गया था लेकिन फिर बाजी शुभेंदु के नाम हो गई. पत्रकारों से बात करते हुए ममता से जब हार को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा- नंदीग्राम में भूल जाओ क्या हुआ. नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो. मैंने नंदीग्राम में सघंर्ष किया क्योंकि मैं एक आंदोलन लड़ी. हमने 220 से अधिक सीटें जीतीं हैं और बीजेपी चुनाव हार गई है. हालांकि उन्हीने ये भी कहा है कि पहले मुझे मुझे विजेता घोषित किया गया लेकिन अब कुछ और बताया जा रहा है. इस बीच TMC खेमे से खबर ये भी आ रही है कि पार्टी इसके खिलाफ कोर्ट में भी जा सकती है.