पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में दो मई को सियासत किस करवट बैठेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और सांसद अधीर रंजन ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने PTI से बातचीत में टीएमसी के साथ पोस्ट-पोल अलायंस करने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और सांप्रदायिक राजनीति ममता बनर्जी के कारण ही पश्चिम बंगाल में पैर जमा सके हैं. चुनाव बाद बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में तृणमूल को समर्थन देने का कोई सवाल ही नहीं है.’ साथ ही अधीर रंजन ने ये भी दावा किया कि जरूरत पड़ने पर बीजेपी और टीएमसी सरकार बनाने के लिए साथ आ सकते हैं.