Mamata Govt goes to SC: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई कथित हिंसा की CBI जांच के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. अपनी याचिका में बंगाल सरकार ने कहा है कि सीबीआई से उसे निष्पक्ष जांच की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि CBI केंद्र के इशारे पर काम करती है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने चुनाव बाद हुई कथित हिंसा के मामले की जांच CBI को करने का आदेश दिया था. हालांकि उस आदेश के बाद बंगाल सरकार ने कहा था कि वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
चुनाव बाद कथित हिंसा के मामले में 30 से ज्यादा केस बंगाल भर में दर्ज हुए हैं, मंगलवार को ही इसमें 10 और मामले दर्ज कराए गए हैं. ये सभी केस कथित हत्या, बलात्कार और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Narada Sting Case: प्रवर्तन निदेशालय ने कसा ममता के दो मंत्रियों पर शिकंजा, सोवन चटर्जी भी तलब