चुनाव नतीजों के बाद बंगाल में बने हालातों को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर खासी हमलावर है. बुधवार को पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी उनकी संलिप्तता को बताती है और उन्होंने खून से सने हाथ के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की है.
नड्डा ने दावा किया कि चुनाव नतीजों के बाद 80,000 से एक लाख लोग हमले के डर से घर छोड़कर भाग गए हैं. नड्डा के मुताबिक बंगाल में 'राज्य द्वारा प्रायोजित' हिंसा में 14 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए हैं और हम बंगाल कि जनता के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले कर जाएंगे.