पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पुराने साथी सुवेंदु अधिकारी और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला है. मेदिनीपुर में एक रैली में सीएम ममता ने कहा कि मैने सुवेंदु अधिकारी और अधिकारी परिवार का आंख बंद करके समर्थन किया था. मैं उनपर अंधा विश्वास करती थी. पर अब मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी. क्योंकि गद्दारों के लिए अब कोई जगह नहीं है. वहीं अभिषेक बनर्जी ने भी एक रैली में कहा था कि मेदिनीपुर की जनता गद्दारों को बर्दाश्त नहीं करती है और जिसने भी गद्दारी की है, उसे सबक सिखाएगी. बता दें ममता सरकार में मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी ने दिसंबर में बीजेपी का दामन थामा था. उन्हें ममता बनर्जी का बेहद करीबी माना जाता था.