चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से खुद पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) कोलकाता में मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष धरना शुरू कर दिया है. उनके साथ TMC के कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. दरअसल भड़काउ बयान को लेकर चुनाव आयोग ने ममता पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा रखा है.
आयोग के इसी फैसले को ममता ने असंवैधानिक करार देते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया है. इसके अलावा ममता ओर TMC ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के इस्तीफे की भी मांग की है. अपने इस धरने के अलावा ममता बनर्जी आज रात आठ बजे के बाद बारासात और विधाननगर में चुनावी सभा भी करेंगी.