पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी और टीएमसी के बीच घमासान तेज हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एंटी बीजेपी रैली का आयोजन कर सकती हैं जिसमें एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी शामिल हो सकते हैं. ममता बनर्जी ने शरद पवार से फोन पर बीजेपी को घेरने की रणनीति पर बात भी की है. बता दें कि इससे पहले आईपीएस तबादले के मामले में ममता को केजरीवाल, स्टालिन, भूपेश बघेल समेत कई नेताओं का समर्थन मिल चुका है.