Mamata Vs Suvendu: ममता बनर्जी की याचिका पर नंदीग्राम चुनाव (Nandigram Election) में हुई कथित गड़बड़ी की जांच पर पहली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. TMC के एतराज के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) की जस्टिस शम्पा सरकार की बेंच ये मामला सुनेगी. जस्टिस शम्पा सरकार ने बुधवार 14 जुलाई को केस एडमिट करते हुए आदेश दिया है कि मामले में बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) और अन्य पक्षों को नोटिस जारी किए जाएं. साथ ही अदालत ने इलेक्शन कमिशन को नंदीग्राम में चुनाव से जुड़े सभी रिकॉर्ड और उपकरण संरक्षित रखने का निर्देश दिया है.
वहीं केस एडमिट होने के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए अपील की है के केस को किसी और राज्य के हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए. शुभेंदु की ओर से कहा गया है कि ममता बनर्जी कलकत्ता हाई कोर्ट पर दबाव बना रही हैं, एक जज पर अनर्गल टिप्पणी कर उन्हें केस से हटने को मजबूर किया.
आपको बता दें कि पहले नंदीग्राम में कथित चुनावी गड़बड़ी के आरोप वाले केस की सुनवाई कार्यवाहक चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने जस्टिस कौशिक चंदा (Judge Kaushik Chanda) को दिया था. इसपर तृणमूल कांग्रेस ने कौशिक चंदा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कीं, जिनमें वो बीजेपी के मंच पर और बंगाल बीजेपी चीफ के साथ दिख रहे थे. ये भी बताया कि कौशिक चंदा पहले बीजेपी के वकील थे. इन आरोपों के बाद कौशिक चंदा ने खुद को केस से अलग किया.