पश्तिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है. पहले तो उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर तेल-गैस की बढ़ती कीमतों पर अपना विरोध जताया. फिर कहा कि मोदी सरकार ने तेल की कीमत कम करने के लिए कुछ भी नहीं किया है. सीएम ममता ने आरोप लगाया कि देश में भ्रष्टाचार चल रहा है और जो उसके खिलाफ आवाज उठाता है उसे आतंकवादी और देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है. फिर उन्होंने मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने को लेकर भी तंज कसा. ममता ने मोदी स्टेडियम के दोनों एंड के नाम अडाणी और रिलायंस होने पर तंज करते हुए कहा - ये तो हम दो और हमारे दो जैसा मामला है.'