पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में शामिल होने वाले यशवंत सिन्हा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी है. TMC ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा उन्होंने नेशनल वर्किंग कमिटी में भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि पार्टी ज्वाइन करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा था कि ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद ही उन्होंने ठान लिया था कि वे TMC में शामिल होंगे. यशवंत सिन्हा ने कहा था कि अब बीजेपी के पास बचा ही कौन है.