पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग के तीन पर्यवेक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है. शनिवार को बीरभूम के बोलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि, निर्वाचन आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के आदेश पुलिस अधिकारियों को दे रहे थे. ममता बोलीं बहुत हुआ, अगर पर्यवेक्षक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए काम कर रहे हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वो लोग तो सिर्फ बीजेपी की मदद के लिये काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह चुप नहीं बैठ सकतीं भले ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाए. साथ ही कहा कि वो इस तरह की साजिशों के खिलाफ चुनाव के बाद वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगी.