देश में जिन 7 राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर 30 % से ज्यादा है, उनमें बंगाल का नाम भी शामिल है..ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री केंद्र पर तीखे वार करने से भी परहेज़ नहीं कर रही हैं. ममता ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के बाद अब मांग की है कि मोदी सरकार पूरे देश में एक जैसा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए , इसके साथ ममता ने तीखे अंदाज़ में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रही है.ममता ने कहा कि तृणमूल हिंसा का समर्थन नहीं करती है और बंगाल में हिंसा को लेकर फेक न्यूज़ और वीडियो के जरिए झूठ का प्रसार किया जा रहा है. दरअसल पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ना सिर्फ राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है, बल्कि एक चार सदस्यीय टीम भी जांच के लिए भेज दी गई थी.