पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी कोलकाता के काली घाट मंदिर पहुंची. यहां पहुंच कर उन्होंने मां काली की पूजा की. बंपर जीत के बाद मंदिर आईं ममता ने वहां मौजूद अपने समर्थकों के साथ विक्ट्री साइन दिखाया. ममता बनर्जी ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. इससे पहले चुनाव जीतने के बाद ममता ने बंगाल की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अब कोरोना से निपटना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से हमें फौरन काम शुरू करना होगा और मैं कर रही हूं.