पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच कूचबिहार (Cooch Behar) में हुई हिंसा ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. टीएमसी और बीजेपी (TMC-BJP) अब इस घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हिंसा लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि बीजेपी जानती है कि चार चरणों के चुनाव में उन्हें हार मिली है, इसलिए वो बंदूकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
वहीं तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कूचबिहार हिंसा को दीदी के भाषण का नतीजा बताया है.