पश्चिम बंगाल (Mamta Challenges Nandigram Result) के चुनाव के परिणाम आए काफी दिन हो गए लेकिन सियासी तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा. नंदीग्राम (Mamta Goes to High Court) से चुनाव हार चुकीं CM ममता बनर्जी ने अपनी सीट की पूरी चुनावी प्रक्रिया को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया है. ममता की इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है.
ममता के इस फैसले पर BJP की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है. अमित मालवीय ने कहा कि आप दो बार चुनाव कैसे हारते हैं? पहले चुनाव में और फिर एक हारे हुए शख्स की तरह कोर्ट में जनमत को चुनौती देकर. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल और हाई टेंशन वाले नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी ने एक करीबी मुकाबले में ममता को हरा दिया था, नतीजे को TMC तब से ही गलत बता रही है.
ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों के बाद आरोप लगाया था कि वोटों की गिनती में धांधली की गई है, ममता ने उस वक्त भी कहा था कि इस मसले को लेकर वो कोर्ट जाएंगी.