पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सीएम ममता को शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. हॉस्पीटल से छुट्टी मिलने पर ममता बनर्जी को व्हीलचेयर पर अस्पताल के बाहर लाया गया, उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. हालांकि, कोलकाता के SSKM अस्पताल जहां वो भर्ती थीं, उसके डॉक्टरों ने कहा है कि वो उन्हें और 48 घंटे निगरानी में रखना चाहते थे, लेकिन सीएम के बार बार कहने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल से ममता कोलकाता में अपने घर गईं. आपको बता दें कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चोट आई थी जब वो पर्चा दाखिल कर नंदीग्राम लौटी थीं और लोगों से मिल जुल रही थीं. उसी दौरान कार में बैठते हुए धक्का मुक्की में उनके पैर और कमर में चोट आई थी. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया था जिससे उन्हें चोट आई. इस मुद्दे पर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है, और इसपर सियासी वार पलटवार जारी है.