पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे ( 24 hour Ban on Mamta) का बैन लगाया है. इस बैन के तहत ममता 24 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी, ये आदेश सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार रात 8 बजे तक लागू रहेगा. दरअसल बीजेपी ने आयोग से शिकायत की थ ममता मुस्लिम वोटर्स से वोट ना बंटने देने की अपील कर रही हैं और ये वोटों का ध्रुवीकरण है वहीं एक दूसरे भाषण में ममता पर कथित तौर पर लोगों को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ 'विद्रोह' करने के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इन दोनों आरोपों को लेकर आयोग ने ममता को दो नोटिस भी भेजे थे जिनका ममता बनर्जी ने जवाब भी दिया लेकिन ममता के जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने उन पर ये कार्रवाई की है. आयोग ने ममता बनर्जी के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की बातों से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. आपको बता दें कि 12 अप्रैल सोमवार का दिन बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का अंतिम दिन है.