इन तस्वीरों में ममता बनर्जी के सुरक्षा गार्ड्स को 66 साल की मुख्यमंत्री को उठाकर पीछे की सीट पर बिठाते हुए देखा जा सकता है. ममता बनर्जी ने बताया कि कार में बैठने से पहले 3-4 लोगों ने धक्का दिया जिससे उन्हें चोट आई, ममता ने कहा कि ये लोकल लोग नहीं थे. सीएम ममता ने दावा किया कि ऐसा जानबूझकर किया गया, उन्होंने ये बात दो तीन बार कही. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ममता के पैर में चोट आई है, सफेद रंग का कपड़ा भी उनके टखने के पास बंधा हुआ है. ममता ने कहा कि उनके पैर में फिलहाल दर्द और सूजन है. वहीं बीजेपी का कहना है कि ऐसा ममता सहानुभूति बटोरने के लिए कह रही हैं.