पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू हो चुका है. इस बीच इसी सीट से उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक ही सोला आना मस्जिद पहुंचना सुर्खियों में है.
ममता सोमवार को वहां पहुंची और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. समाचार एजेंसी ANI ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं.
ममता का ये औचक दौरा उनके विरोधियों को रास नहीं आ रहा है. विपक्ष ने उन पर मुस्लिम ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है. 30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में उनके मस्जिद दौरे ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.
आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था.