पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने चुनाव के बाद की हिंसा की खबरों के बीच पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. CM ममता ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा द्वारा बंगाल चुनावों में अपनी व्यापक जीत के बाद हिंसा के आरोपों से भी इनकार किया. लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहीं TMC चीफ ने कहा कि BJP "शहंशाह" नहीं है और लोगों ने उन्हें उनकी जगह पर रखा है. ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों ने बंगाल की बर्बादी रोक दी है. नंदीग्राम के मुद्दे पर ममता ने कहा कि ईवीएम से गड़बड़ी कर धोखाधड़ी की गई है और वो EVM पर फोरेंसिक टेस्ट चाहती हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि आखिर नंदीग्राम में फिर से मतगणना क्यों नहीं हो सकती है.