उन्हें लोग बंगाल की शेरनी कहते हैं पर प्यार से लोग उन्हें 'दीदी' भी कहते हैं...जी हां हम बात कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की. 5 जनवरी को वे 66 साल की हो गईं. वाम दलों की दशकों पुरानी सत्ता को उखाड़ने के बाद से ही वे साल 2011 से बंगाल की CM हैं. वे न सिर्फ बंगाल की पहली महिला CM हैं बल्कि सबसे मुखर भी हैं. सफेद साड़ी और हवाई चप्पल यही उनका लिबास है लेकिन उनके गुस्से के शिकार बड़े-बड़े दिग्गज भी हो चुके हैं. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा था. कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने सोमनाथ चटर्जी जैसे दिग्गज को हराया बाद में 1998 में खुद की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं वे न सिर्फ एक मंझीं हुई चित्रकार हैं बल्कि उन्हें लिखने का भी खूब शौक है. वे अब तक 28 किताबें लिख चुकी हैं.