बिहार के बाद अब भाजपा ने बंगाल चुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है. बंगाल की जंग में पार्टी को मजबूती देने अमित शाह दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं. बंगाल के बांकुरा पहुंचे शाह ने गुरुवार को ममता सरकार पर तीखा हमला बोला. एक अच्छे भाजपा नेता की तरह उन्होंने कहा कि लोगों में ममता सरकार को लेकर काफी गुस्सा है, जबकि पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा है. शाह बोले- ममता सरकार का मृत्युघंटा बज चुका है, परिवर्तन सुनिश्चित है. बीजेपी के नेतृत्व में दो तिहाई मेजॉरिटी से सरकार बनेगी.