पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूच बिहार में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत से बवाल मच गया है. CRPF पर पहले ही केंद्र के इशारों पर काम करने का आरोप लगा चुकीं सीएम ममता बनर्जी ने अब इस मामले को लेकर मोदी सरकार और अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि ग़ृहमंत्री केंद्रीय बल को प्रभावित कर रहे हैं. CRPF ने चार लोगों को मार दिया, जो वोटिंग लाइन में खड़े थे. उन्होंने कहा कि BJP चुनाव हार चुकी है इसलिए ये लोग वोटरों की हत्या करवा रहे हैं.
वहीं TMC ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाया कि आखिर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने गोली क्यों लगाई? उन्हें आम मतदाताओं पर गोली चलाने की हिम्मत कहां से मिली? TMCसांसद सौगत रॉय ने कहा कि ये एक साजिश का हिस्सा है और हमें नहीं लगता कि पीएम इससे अनजान होंगे. साथ ही बताया कि सीएम ममता सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगी और हिंसा में मारे गए चारों लोगों के घर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगी. बता दें कि कूचबिहार में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा द्वारा हमला किए जाने के बाद CISF ने कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर उस पोलिंग बूथ पर मतदान स्थगित कर दिया गया है