पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम (Nandigram) में कांटे की टक्कर के बाद सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जीत हासिल कर ली. यहां ममता को 1736 वोटों से हार मिली है. जिसे लेकर TMC ने आयोग पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और दोबारा मतगणना की मांग की. हालांकि आयोग ने TMC के अनुरोध को खारिज कर दिया. दरअसल नंदीग्राम में दिनभर चली मतगणना में कभी सुवेंदु अधिकारी (Suavendu officer) आगे चलते रहे तो कभी ममता बनर्जी.
बाद में सुवेंदु ने मामूली अंतर से सीट अपने नाम कर ली. अब TMC का आरोप है कि EVM में छेड़छाड़ की गई है और मतदान प्रक्रिया को बार-बार रोका गया. उसकी जानकारी भी चुनाव अधिकारियों ने नहीं दी. TMC ने आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम जाने के संकेत दिए हैं. इस बीच, अधिकारी ने ट्वीट कर उनके पक्ष में मतदान करने और उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.