मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने प. बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) को भ्रष्ट करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि वो एक भ्रष्ट आदमी (Corrupt Man) हैं, उनका नाम 1996 के हवाला जैन केस (Hawala Jain Case Chargesheet) की चार्जशीट था. इस केस में उनके खिलाफ PIL पेंडिंग है लेकिन फिर भी ऐसे आदमी को मोदी सरकार ने राज्यपाल बना दिया.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को नहीं पता है तो मैं बता देती हूं कि आप चार्जशीट निकालिए. उस चार्जशीट में उनका नाम था कि नहीं था. ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले इन्होंने कोर्ट को मैनेज किया, लेकिन फिर केस हुआ और उसका अभी तक फैसला नहीं आया है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच लंबे समय से झगड़ा चला आ रहा है. ममता सरकार जहां गवर्नर पर संवैधानिक पद की गरिमा गिराने और बीजेपी प्रवक्ता की तरह काम करने का आरोप लगाती है वहीं गवर्नर धनखड़ ममता सरकार पर भी लगातार आरोप लगाते रहते हैं.