देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती मंहगाई का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक अलग अंदाज में मंहगाई के खिलाफ विरोध दर्ज किया. ममता कोलकाता में हाजरा से नबन्ना तक इलेक्ट्रिक स्कूटी से सफर कर सचिवालय अपने दफ्तर पहुंचीं. इस दौरान सीएम ने गले में मंहगाई का पोस्टर लटकाया हुआ था, जबकि राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम स्कूटी चला रहे थे. उनके इस काफिले में करीब 15 दूसरे लोग भी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार थे. इस दौरान ममता ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ रही है. वह भयावह है. इस पूरे देश को मोदी और अमित बाबू बिक्री कर रहे हैं, ये जनविरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी सरकार है. इस सरकार ने देश का सर्वनाश कर दिया है.