बंगाल चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि अभिषेक बनर्जी तस्करी को बढ़ावा देते रहे हैं और उन्हें तस्करी के आरोपी बिनय मिश्रा ने 900 करोड़ रुपए दिए हैं. सुवेंदु ने कहा कि कोयला घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की भूमिका साबित हो गई है, मुख्यमंत्री के भतीजे को 900 करोड़ रुपये गए. इसके अलावा सुवेंदु ने ममता पर उम्मीदवार को गैर-अधिकारिक रुपये भेजने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि TMC ने इस बार चुनाव में उम्मीदवार को जो गैर-अधिकारिक रुपये भेजे हैं, उसके सब आंकड़े हमारे पास हैं, सही वक्त पर हम उसका खुलासा करेंगे.