नंदीग्राम से पर्चा दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां के लोगों को कहा कि वो भी उनमें से ही एक हैं, वो भी नंदीग्राम के संग्राम का हिस्सा थीं और उन्होंने यहां के किसानों के लिए 26 दिन तक भूख हड़ताल भी की थी. नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बोलीं कि वो भी एक आम इंसान हैं और किसी धर्म में भेद नहीं करतीं, सभी धर्मों का आदर करती हैं. आपको बता दें कि नंदीग्राम में नामांकन से पहले ममता बनर्जी ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी तो साथ ही दरगाह में चादर भी चढ़ाई थी. टीएमसी का चुनावी घोषणापत्र गुरुवार को जारी होगा.