पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम में CM ममता बनर्जी ने सभी को चौंका दिया. नंदीग्राम में अपनी अंतिम जनसभा के दौरान ममता न सिर्फ राष्ट्रगान के सम्मान में अपने पैरों पर खड़ी हो गईं बल्कि इशारों में खुद का वास्तविक गोत्र भी बता दिया. अंतिम जनसभा में जब राष्ट्रगान बजाया गया तो ममता सहयोगियों के सहारे खड़ी हो गईं. इससे पहले उन्होंने जनसभा में बताया कि मैं शांडिल्य हूं लेकिन मेरा गोत्र मां, माटी और मानुष है. चुनावी पंडितों के मुताबिक नंदीग्राम में वोटों के ध्रुवीकरण के मद्देनजर ममता ने ये दांव खेला है. उधर अपना गोत्र बताने के मसले पर BJP ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी डर गई हैं. दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा था कि 'आप बेगम को वोट ना दें नहीं तो बंगाल मिनी पाकिस्तान बन जाएगा.