पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly) में पांचवें चरण की वोटिंग से पहले चुनावी राजनीति में हंगामा मचा हुआ है. प्रचार के बीचों बीच 24 घंटे का बैन लगाने को लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने आयोग के फैसले के खिलाफ विरोध में धरने पर बैठने का फैसला किया है, ममता मंगलवार दोपहर 1 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति पर धरना देंगी और इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर सामने रखी है.
ममता ने ट्वीट कर लिखा है कि आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं धरना दूंगी. वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brian) ने कहा कि ये लोकतंत्र के लिए काला दिन है और चुनाव आयोग अत्याधिक प्रभावित दिख रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के लिए उनके 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी . बता दें कि सूबे में पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे