पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल के बिस्तर से गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी किया है. अपने संदेश में ममता ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो ऐसा कुछ नहीं करें जिससे कि माहौल खराब हो. कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए ममता बोलीं कि मुझे उम्मीद है कि 2-3 दिनों में फिर से वापस आऊंगी. उन्होंने कहा कि पैर में दर्द है पर मैनेज कर लूंगी, शायद व्हील चेयर में कुछ दिनों तक रहना पड़ेगा. ममता ने बताया कि ये सच है कि मुझे बहुत जोर से चोट लगी थी. मेरे हाथ, पैर में चोट है, लिगामेंट में चोट है.
आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी पर बुधवार को नंदीग्राम में कथित तौर पर हमला हुआ था, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया जिससे उन्हें चोट आई. ममता को कल ही कोलकाता ले आया गया था जहां वो SSKM अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है तो वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि ऐसा दीदी को प्रचार अभियान से दूर करने की साजिश के तहत किया गया है. वहीं भाजपा ने कहा कि ममता नाटक कर रही हैं.