Manika Batra made allegations against coach: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय (Table Tennis coach Soumyadeep Roy) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. खेल रत्न से नवाजी जा चुकीं मनिका की माने तो कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मैच फिक्स (Match fixing) करने को कहा था. यही वजह है कि उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के दौरान कोच रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था.
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है. TTFI सूत्रों के अनुसार दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ने कहा कि जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती.
मनिका ने TTFI सचिव अरूण बनर्जी को भेजे जवाब में कहा कि राष्ट्रीय कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी ट्रेनी के खिलाफ मैच गंवा दूं, ताकि वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सके. संक्षेप में मुझसे मैच फिक्सिंग के लिये कहा.