Central Vista Avenue Redevelopment Project के तहत हो रहे कंस्ट्रक्शन के बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwar) की ओर से एक अहम दावा सामने आया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार 2024 से पहले लोकसभा (Loksabha) की सीटों की संख्या बढ़ाकर 1 हजार या उससे ज्यादा करने का सोच रही है, लेकिन इसे लागू करने से पहले जनता की राय ले लेनी चाहिए. दरअसल तिवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि ''बीजेपी (BJP) में संसदीय सहयोगियों द्वारा उन्हें विश्वसनीय रूप से सूचित किया गया है कि 2024 से पहले लोकसभा की संख्या बढ़ाकर 1000 या उससे अधिक करने का प्रस्ताव है. 1000 सीटों वाले नए संसद कक्ष (Parliament House) का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा यह एक गंभीर सार्वजनिक मसला है जिस पर व्यापक परामर्श होना चाहिए.
वहीं तिवारी के ट्वीट पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने लिखा कि इस मसले पर सार्वजनिक बहस की दरकार है. भारत जैसे बड़े देश को ज्यादा निर्वाचित प्रतिनिधियों की जरूरत है, लेकिन अगर जनसंख्या के आधार पर ऐसा होता है तो इससे दक्षिणी राज्यों का प्रतिनिधित्व कम हो जाएगा. दरअसल साल 2019 में परिसीमन के माध्यम से लोकसभा में सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा सीटों को बढ़ाकर 1 हजार करने की वकालत की थी.