नए कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोलने सड़क पर उतरे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम सांसदों को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. धारा 144 का हवाला देकर पुलिस ने न सिर्फ कांग्रेसी सांसदों और नेताओं को राष्ट्रपति भवन मार्च करने से रोका बल्कि प्रियंका और दूसरे कांग्रेसी सांसदों को हिरासत में भी ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया. हिरासत में लिए जाने से पहले जब पुलिस ने प्रियंका गांधी को रोका था, तब उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों के पेट पर लात मार रही है और हमारा कर्तव्य है कि हम किसानों के साथ खड़े रहें. उधर इस भरी अफरातफरी के बीच राहुल गांधी के साथ दो और कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. राहुल ने कृषि कानूनों के खिलाफ 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर की कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी. .