इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि तीसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं. वुड ने कहा कि हमारी टीम के पास एंडरसन और ब्रॉड के रूप में दो बेहतरीन सीम गेंदबाज मौजूद हैं. वुड बोले कि उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट में बॉल सीम लेगी और उनके गेंदबाजों को पिच से भी मदद मिलेगी जिससे टीम में कॉन्फिडेंस आएगा. फिलहाल चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.