भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के बैक-अप के रूप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को रखा गया है. सिडनी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को एक बैक-अप वेन्यू के रूप में घोषित किया है.
फिलहाल यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि मैच ऑरिजनल शेड्यूल के अनुसार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाए. यदि सीए मैच के वेन्यू को शिफ्ट करता है तो इसका निर्णय 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान लिया जाएगा.