जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की मंशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक (All party meeting) गुरुवार को दिल्ली में होगी. इसमें शामिल होने के लिए PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) बुधवार को दिल्ली पहुंचीं. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) गुरुवार को पहुंचेंगे. इस बीच राजधानी पहुंचते ही महबूबा मुफ्ती का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि मैं यहां खुले दिमाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने आई हूं.
बता दें इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला सरीखे बड़े नेता भी शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस और कई अन्य जम्मू-कश्मीर के दलों के नेताओं द्वारा केंद्र का निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है. ये बैठक आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर संसद द्वारा मतदान के लगभग दो साल बाद हो रही है.