24 जून को पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग (PM calls All Party Meeting) से पहले गुपकार अलायंस ने (Gupkar Alliance Meet) मंगलवार को एक बैठक की. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों ने फैसला लिया कि पीएम की सर्वदलीय बैठक में गुपकार अलायंस शामिल होगा. डॉ फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई एक अहम बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.
हालांकि बैठक के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा सरकार को कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. मुफ्ती ने आगे कहा कि संविधान ने जो हमें अधिकार दिया, वो हमसे छीना गया, इसके अलावा भी जम्मू कश्मीर में एक मसला है. सरकार दोहा में तालिबान से बातचीत कर रही है अगर जम्मू कश्मीर में अमन लाना है तो उन्हें जम्मू कश्मीर में बात करनी चाहिए और मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए.