भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट देखने पहुंचे एक दर्शक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी जानकारी मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने दी. बताया गया कि ये शख्स मैच वाले दिन संक्रमित नहीं था बल्कि बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर उस जोन में बैठे दर्शकों से टेस्ट कराने और आइसोलेशन में रहने को कहा है. घटना के सामने आने के बाद सिडनी टेस्ट में दर्शकों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और दर्शकों की तादाद को भी 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है.