मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन शुक्रवार को औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है. श्रीधरन ने केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. जिसके बाद केरल BJP ने ट्वीट कर लिखा कि ई श्रीधरन ने आज ऑफिशियली पार्टी ज्वाइन कर लिया है. पार्टी में आपका स्वागत है. केरल के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीधरन ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे महान क्षणों में से एक है. 88 वर्षीय टेक्नोक्रेट ने भाजपा के लिए काम करने का अवसर देने के वास्ते केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेन्द्रन को धन्यवाद दिया. श्रीधरन ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और पार्टी के जीतने पर वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे.