केरल में बीजेपी कि गाड़ी को अब मेट्रो मैन ई श्रीधरन संभालेंगे. पार्टी ने उनके नाम को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर तय किया है यानी अगर बीजेपी केरल मेन सरकार बनाने की स्थिति में हुई तो श्रीधरन मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी बीते कई सालों से केरल में अपनी जमीन को मजबूत करने का काम कर रही है और उसके नेताओं को पूरी उम्मीद है कि इस विधानसभा चुनाव में वो LDF और UDF को कड़ी टक्कर देगी. हालांकि अभी तक सामने आए एग्जिट पोल ऐसा नहीं मानते हैं लेकिन बीजेपी अपने स्तर पर केरल में जी-जान लगाए हुए है. बता दें कि केरल विधानसभा की 140 सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 2 मई को नतीजे आएंगे.