MI Vs PBKS: मंगलवार को खेले गए IPL के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हार की हैट्रिक को तोड़ा और पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की.
मुंबई के हीरो किरोन पोलार्ड रहे. जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना करिश्मा दिखाया. चोट से कमबैक करने वाले हार्दिक पांड्या ने भी शानदार क्रिकेट खेला. उन्होंने 30 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने अलग स्वैग में एक शानदार सिक्स के साथ टीम को जीत दिलाई.
मैच की हाइलाइट्स पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 135 रन बनाए थे. जिसे मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें| KKR Vs DC: लगातार चार जीत के बाद दिल्ली की पहली हार, KKR की जीत में बल्ले से चमके सुनील नरेन