MI Vs RR: IPL के डू और डाई मैच में मुंबई ने राजस्थान को अपने रॉयल अंदाज में रौंदते हुए एकतरफा जीत दर्ज की और पिंक आर्मी को IPL के इस सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
आमची मुंबई ने पहले बॉल और फिर बल्ले से आग उगलते हुए राजस्थान के होश फाक्ता कर दिए और महज 9वे ओवर में ही जीत पर चढ़ाई कर दी.
मंगलवार के करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान की टीम कहीं दिखी ही नहीं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर मात्र नब्बे रन जोड़े.
जिसे धुआधार मुंबई ने अपनी फर्राटा रफ्तार से महज 9वें ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच अपने नाम किया.
मुंबई की जीत के हीरो उनके दो ब्रह्मास्त्र कूल्टर नाइल और जिमी नीशम रहे. जिन्होंने 4 और 3 विकेट लेकर राजस्थान के पूरे बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.
ये भी पढ़ें| क्या Dhoni का IPL में ये आखिरी सीजन है? जानिए वो खुद क्या कहते हैं