Miss Universe 2021: भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu)ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. 21 साल बाद भारतीय महिला को ये अवार्ड मिला है. हरनाज संधू ने पराग्वे की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराया. हरनाज संधू से एक सवाल यंग महिलाओं पर होने वाले दबाव और उससे निपटने की सलाह से जुड़ा था.
हरनाज संधू से पूछा गया- वह दबाव का सामना करने वाली यंग महिलाओं को इससे निपटने की क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाज ने पूरे जोश के साथ अपना जवाब दिया, हरनाज ने कहा- 'मुझे लगता है कि आज के यूथ अपने आप पर विश्वास करने का दबाव महसूस कर रहा है. आप सबसे यूनीक हैं और सुंदर हैं.
अपने आप की दूसरों तुलना करना बंद कर दें. और दुनिया में जो सबसे जरूरी हो रहा है, उस पर बात करें. मुझे लगता है कि इसे आपको समझने की जरूरत है. खड़ें हों और अपने लिए बोलें, आप अपनी जिंदगी के लीडर हैं. आप अपने आप की आवाज हैं. मैं भी खुद पर विश्वास रखती हूं, इसलिए आज यहां खड़ी हूं'
वहीं हरनाज से क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर भी सवाल पूछा गया- हरनाज से पूछा गया कि कई लोगों का मानना है कि पर्यावरण में बदलाव एक धोखा है. आप लोगों को किस तरह से समझाओगी? इस पर हरनाज ने अपने जवाब सभी का दिल जीत लिया, हरनाज ने कहा-'प्रकृति किस तरह कितनी परेशानियों से गुजर रही है ये देखकर मेरा दिल टूट जाता है और ये सब हमारे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से है. मुझे पूरी तरह से लगता है कि ये एक्शन लेने और कम बात करने का वक्त है. क्योंकि हमारा हर एक्शन नैचर को बचा सकता है या मार सकता है. रोकथाम और रक्षा करना पश्चाताप और मरम्मत से बेहतर है. और इसे ही मैं आज आप लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हूं.'
ये भी देखें: Harnaaz Sandhu बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद फिर चला भारत का जादू
मिस यूनिवर्स बनते ही हरनाज संधू काफी इमोशनल हो गईं. स्टेज पर हरनाज संधू को रोते हुए देखा गया. हरनाज के खिताब जीतने से देश में खुशी की लहर है.